विकास खंडों में प्रधानमंत्री आवास को लेकर चल रहा मनमाना खेल

0

सेवा में जिला अधिकारी महोदय जनपद सीतापुर
महोदय आपका ध्यान जनपद सीतापुर में दिये जा रहें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण क्षेत्रों में आवास दिये जा रहें उसमें बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा कारण या यह गरीब या पैसा नहीं दे सकता है या यह प्रधान के पक्ष का नहीं है उनको आवास नहीं मिला जिसका पूरा पक्का मकान और ट्रैक्टर और सुविधाएं प्रदान है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है
1 विकास खण्ड कसमंडा के ग्राम पंचायत बहरीमाऊ में पात्र और गरीब बुजुर्ग पुरुष और महिला और है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया बल्कि अपात्रों को आवास दिया गया है
2 विकास खण्ड रामपुर की ग्राम पंचायत राजापुर इसौली में लगभग 45 अपात्र लोगों को आवास चयन किया गया था जिसमें 15 लोगों को प्रथम किस्त दे भी दिया गया है और पात्र लोग आज भी बेघर रहने को विवश है गया है
3 विकास खण्ड गोदलामाऊ की ग्राम पंचायत नटवर ग्रान्ट में पात्र लोगों को आवास नहीं दिया है और अपात्रों का चयन किया गया है ग्राम पंचायत सरैया में पात्र लोगों को आवास न देकर अपात्रों को आवास दिया गया है
महोदय आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में दिये गये प्रधानमंत्री आवास की जांच जनपद की जांच कमेटी से जांच कराया जाये और छूटे पात्र लोगों को तुरन्त आवास दिया जाये और अपात्रों का चयन करने वाले कर्मचारी और अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जाये जिससे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना पूरा हो सके कि सभी गरीब को पक्का मकान देने की योजना सफल हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *