दमोह पुलिस की एक और सराहनीय पहल

कोतवाली पुलिस की एक और सराहनीय पहल
दमोह शहर में विभिन्न एटीएम धार्मिक स्थल एवं रिहायशी इलाकों में रात्रि में ड्यूटीरत सुरक्षा गार्डों के उत्साहवर्धन एवं उनके कार्य क्षेत्र में कोई भी असहज स्थिति निर्मित होने की स्थिति में “विसिल” का प्रयोग करने की समझाइश देते हुए कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक आलोक तिरपुड़े द्वारा अपने स्टाफ के साथ रात्रि गश्त के दौरान सुरक्षा गार्डों को” विसिल” प्रदाय की गई।जिससे असहज स्थिति उत्पन्न होने पर विसिल का उपयोग किया जा कर सूचना दी जा सके