तिजारा गिरधरकी माता मेला कमेटी द्वारा वार्षिक मेले का आयोजन

तिजारा गिरधरकी माता मेला कमेटी द्वारा वार्षिक मेले का आयोजन उमडा जन सैलाब इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे तिजारा विधायक संदीप यादव तिजारा चैयरमैन झब्बू राम सैनी कृषि उपज मण्डी वाईस
चैयरमेन जय प्रकाश यादव कार्यक्रम मे पधारे मेला कमेटी के अध्यक्ष रामजी लाल सैनी कुश्ती दंगल प्रभारी ओम प्रकाश सैनी महेन्द्र चौधरी राम निवास सैनी एवं मेला व्यवस्थापक दिनेश सैनी ( रावण ) द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया विधायक द्वारा सिंह द्वार का लोकार्यण किया गया
कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर