छेड़-छाड़ से क्षुब्ध होकर किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ इलाज के दौरान मौत

प्रदीप पंसारी महोबा
छेड़-छाड़ से क्षुब्ध होकर किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ इलाज के दौरान मौत
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
मामला महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के गाँव का है । जहां बीते रोज एक नाबालिग ने रेप के बाद जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है । बताते है कि लड़की घर के एक कमरे में सो रही थी तभी गाँव का ही एक दंबग व्यक्ति घर में घुस आया और उसने मुंह दबाकर जबरदस्ती दरिंदगी की ।किशोरी ने जब शोरमचाया तो आरोपी उसे पीटाने लगा । पिता बताते है कि शोरगुल सुनकर हम लोग जाग गये कमरे में गये तो दंबग आपत्तिजनक हालत में था । मैने उसे पकड़ना चाहा तो आरोपी मुझे धक्का देकर भाग गया ।जब मैने दौड़कर उसका पीछा तब तक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया ।और जब मै लौटा तो बेटी बेहोश थी ।जिसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई गया जहां डॉक्टरो ने बताया कि बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है ।बेटी की हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
मामले की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता घटना स्थल पर पहुंची । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । वारदात के बाद पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया है जिससे उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।आरोपी पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है ।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है । ।