अन्नदाता किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम,फसल चौपट होने से किसान परेशान

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा ब्लॉक अंतर्गत बीती रात से हो रही ओलावृष्टि और बारिश के चलते खेतों में पक कर खड़ी किसानों की फसलें बर्बाद होने से मायूस किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर छतरपुर जिले की बड़ामलहरा तहसील क्षेत्र के तीन दर्जनों ग्रामो के किसानों ने मंगलवार नेशनल हाईवे बन्धा तिराहा पर चक्का जाम कर दिया है किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि किसानों को उचित मुआबजा देना होगा। खेतों में खड़ी किसानों चना,मटर,गेंहू की फसलें बर्बाद हो गई।एक फिर बुंदेलखंड का किसान प्रकृति प्रकोप के चलते बर्बाद होने की कगार पर पहुँच गया हैं।जिसके चलते नाराज किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में ओला भर सड़क पर रख कर जाम लगा दिया हैं।जाम स्थल पर अभी तक कोई प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी नही है ।जबकि मोके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव राजा, व्लाक कांग्रेस अध्यक्ष टिंकू चौहान, रामसिया भारती है ।
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए
छतरपुर से ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम