छतरपुर दो बेलों में जोतकर ले जा रहे डस्टर कार को पसु प्रेमियों ने हाईवे पर रोका

0

छतरपुर जिले के किसान नेता तथा आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा द्वारा रेनॉल्ट कंपनी की डस्टर कार को खरीदा था कई बार खराब होने ओर झांसी भेजने के बाद भी उनकी गाड़ी सही नही हो सकी तो उन्होंने अनोखे अंदाज में बेलों के माध्यम से अपनी डस्टर गाड़ी को कंपनी भेज रहे है उनकी यात्रा का आज नौगांव के पास पासुप्रेमियो द्वारा रोककर कंपनी से समझौता कराना चाहा की बेलों को इस भीसड़ गर्मी में न मारा जाए मगर कंपनी के तानाशाही रवैया के कारण कोई समाधान नहीं निकल सका जबकि किसान नेता ने कहा की में झांसी जाते हुए बहुत खर्च कर चुका हूं में किसान हूं यदि कंपनी मेरी समस्या का समाधान नहीं करती तो में इसी प्रकार अपनी गाड़ी को विरोध पूर्ण तरीके से कंपनी ले जाऊंगा ताकि आगे ऐसे किसानों को कंपनी धोका देकर गाड़ी न दे सके और कस्टमर को सभी सुविधाए मिले

https://youtu.be/Dw1ETpn3Kko

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *