मोतिहां बाजार में दबंगों के आतंक से क्षुब्ध दुकानदारों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन
प्रयागराज हंडिया। प्रयागराज।उतरांव थाना क्षेत्र के मोतिहां बाजार में बुधवार को दबंगों के आतंक से दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन किया है। आतंक मचाने वाले लोगों के खिलाफ थाने में बाजार वासियों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बताते चलें कि मोतिहां तिराहा बाजार में स्थानीय दुकानदार मोतिहां और सराय युसूफ गांव के कुछ दबंग लोगों के आतंक से त्रस्त हैं। दबंग लोगों द्वारा जहां आए दिन दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं वही आए दिन दुकानदारों को गाली और जान मारने की धमकी देते रहते हैं। बुधवार को त्रस्त दुकानदारों ने मोतिहां तिराहा बाजार में तालाबंदी कर आतंक मचाने वाले लोगों के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी किया। साथ ही साथ दुकानदारों ने थाने पर पहुंचकर रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।