आक्रोसित गौं सेवकों ने श्याम मानव की निकाली ठठरी, क्रियाक्रम करके किया पुतला दहन

आक्रोसित गौं सेवकों ने श्याम मानव की निकाली ठठरी, क्रियाक्रम करके किया पुतला दहन–
उल्टे ढोल बजाते निकाली बाजार के मुख्य मार्गो से ठठरी, क्रियाक्रम करके किया पुतले दहन का संस्कार
छतरपुर/हिंदू समाज को सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत पं श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज पर आरोप लगाने वाले श्याम मानव का आज संकटमोचन गौं सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्याम मानव की सड़क पर निकाली ठठरी,चौक पर पहुँचकर किया पुतला दहन, यह शव यात्रा संकटमोचन मंदिर से चोक बाजार तक निकाली गई और वहीं उसका क्रियाक्रम किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
छतरपुर एमपी से अनुरुद्ध मिश्रा


