महाराजगंज की बेटी अनामिका द्विवेदी ने एमएससी प्राणि विज्ञान में पूरी यूनिवर्सिटी में रही अव्वल तथा जीता गोल्ड मेडल |

गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड-महराजगंज

महाराजगंज । जनपद महराजगंज की बेटी अनामिका द्विवेदी ने एमएससी प्राणि विज्ञान में पूरी यूनिवर्सिटी में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर परिवार और जनपद दोनों का नाम रोशन कर दिया जिनको पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में अनामिका को एमएससी प्राणि विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालयक कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अनामिका ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। बताते चले कि अनामिका के पिता राजीव द्विवेदी स्थानीय विद्यालय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में कार्यरत है।और माता जी गृहिणी है। अनामिका की उपलब्धि पर सभी लोगो ने प्रसन्नता जताई और शुभकामनाएं दी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया,जिला संयोजक संजय पांडेय, संजीव शुक्ला, डॉक्टर शांति शरण मिश्रा, डॉक्टर राकेश राय डॉक्टर शांति विजय मिश्रा, डॉक्टर ज्योत्सना ओझा मिश्रा ,विजय पांडेय ने अनामिका को बेहतर प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |