गोहद के गडरौली मे नवयुवक की हत्या लाश मिलने से तनाव का माहौल
गोहद थाना क्षेत्र की पंचायत गडरौली के गांव रजपुरा के खेतो मे नवयुवक का शव मिलने से फैली सनसनी । मृतक के शरीर पर धारदार हथियार की चोट के निशान मामला हत्या का मृतक की शिनाख्त गजेन्द्र जाटव के रूप मे हुई है जो मनोहर का पुरा थाना एण्डोरी का रहने वाला है सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार मृतक मालनपुर फैक्ट्री मे काम करता है कल शाम को एक व्यक्ति उसे अपने साथ मोटरसाइकिल से गडरौली लेकर आया था पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पी.एम.के लिऐ स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहाँ मृतक के भाई ने वताया कि भाई को मारने वाला आरोपी स्वंम ही थाने मे पहुच गया है । १:-वाईट………….मुन्नालाल जाटव (मृतक का भाई ).२:- वाईट……… मृतक का भाई ३:- वाईट……….. मृतक का भांजा वाईट………डा. राजेश शर्मा ।गोहद से पवन राजौरिया की रिपोर्ट