गोरखपुर के हरनामपुर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती
गोरखपुर के कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र ग्राम सभा इंदरपुर तथा हरनामपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई हैं। इस मौके पर बाबा साहब की प्रतिमा को पुष्प माला पुष्प अर्पित और दीप जलाकर बाबा साहब द्वारा भारतीय संविधान में उनकी योगदान को स्मरण करते हुए उनका आभार प्रकट किया। आपको बताते चले कि यह वही ऐतिहासिक स्थल है जहां पर 14 जून 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया था और सैकड़ों दलितों के साथ भोजन भी किया था। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर जी के योगदान की चर्चा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की भी जमकर तारीफ की थी । इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल पुष्प भारतीय उर्फ झुनझुन ग्राम प्रधान हरनामपुर दुर्गेश यादव, देवी चरण सिंह, भरत राव पूर्व ग्राम प्रधान हरनामपुर, सत्यनारायण राव, अखिलेश राव, श्रवण कनौजिया, विनय गुप्ता, विनोद गुप्ता सहित हजारों समर्थक और अनुवाई उपस्थित रहे ।