अमानगंज किशनगढ़ मार्ग sh-10 पर झमाझम बारिश के बीच उड़ला के समीप किसानों ने किया चक्का जाम

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा राशि दिलाए जाने किसानों का उग्र प्रदर्शन प्रशासन मौके पर मौजूद दे रहा समझाइस
पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले सुनवानी क्षेत्र के किसानों ने सामूहिक रुप से sh-10 अमानगंज किशनगढ़ मुख्य सड़क मार्ग उड़ला ग्राम के समीप आज अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया है वही मौके पर पहुंचे अमानगंज तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी एवं थाना प्रभारी जे एम सिंह द्वारा किसानों को समझाइश दी जा रही है किसानों की मांग है कि उनकी फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए साथी पन्ना कलेक्टर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने और उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दे फिलहाल किसान sh-10 पर जाम लगाए हुए हैं और प्रशासन समझाए दे रहा है दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई है आवागमन पूरी तरह से ठप है