अलवर विद्युत विभाग तिजारा सो रहा है कुंभकरण की नींद नहीं दे रहा है ध्यान

विद्युत विभाग तिजारा सो रहा है कुंभकरण की नींद नहीं दे रहा है ध्यान हनुमान बगीची रोड तिजारा पर नंगे तार हवा में लहराते हुए नजर आ रहे हैं सड़क से तार की ऊंचाई मात्र 4 फुट है हजारों यात्रियों एवं स्कूल के बच्चो का लगा रहता है आना जाना कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
कमल शर्मा ब्यूरो हेड चाणक्य न्यूज़ इंडिया अलवर