लगातार बारिश के कारण लगभग सभी नदियां उफान पर

दमोह मडियादो — इन दिनों लगातार बारिश के कारण लगभग सभी नदियां उफान पर है जिससे इंसानों के साथ साथ जानवर भी नदियों के तेज बहाव में फस जाते है ऐसा एक नजारा मडियादो में देखने को मिला जिसमे मडियादो निवासी बाबूलाल कुशवाहा और गगन कुमार दहायत शिक्षक कांटी ने शिवपुर ग्राम के पास पुलिया में तेज बहाव में फंसी गाय को निकाला अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिया के तेज बहाव में कूद गए और सुरक्षित गाय को निकाला पुलिया में तेज बहाव के बीच फसी गाय को निकालने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसकी खूब तारीफ हो रही है