नरेश कुमार शर्मा अध्यापक आज सेवानिवृत्त होने पर सभी तिजारा वासियों ने शुभकामनाएं व बधाई
तिजारा समाजसेवी नरेश कुमार शर्मा अध्यापक आज सेवानिवृत्त होने पर सभी तिजारा वासियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सैनी श्री हनुमान बगीची के पूर्व अध्यक्ष राम अवतार सैनी लक्ष्मी नारायण गुप्ता मास्टर ओमप्रकाश
गुप्ता पूर्व वाइस चेयरमैन बने सिंह गुर्जर अनिल अरोड़ा पुष्कर सैनी ओम पहलवान एवं श्री श्री श्याम पदयात्रा समिति संरक्षक प्रधान रतन सैनी कृष्ण कुमार भारद्वाज रमेश गौड़ राजेश सोनी कैलाश सैनी कमल शर्मा मोनू राम एवं सैकड़ों की संख्या में तिजारा वासी मौजूद रहे अध्यापक नरेश कुमार शर्मा ने धार्मिक आयोजन स्कूल व समाज मैं अपना बडा योगदान दिया व आगे भी योगदान के लिए सदैव हाजिर रहेंगे कमल शर्मा चाणक्य न्यूज़ इंडिया ब्यूरो हेड अलवर