गोहद के समस्त स्कूलों एवम कार्यालय स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया

गोहद के सबी स्कूल ओर कार्यलयो में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वही देखेने को मिला
नन्हे मुन्ने बच्चों ने वी रंगा रंग प्रस्तुति देकर देश का सम्मान बढ़ाया रंगा रंग कार्यक्रम फर्स्ट स्टेप इंटरनेशनल स्कूल गोहद वा
सीएम राइस विद्यालय न्यू बस स्टैंड में देखने को मिले वही सीएमएस स्कूल के प्रधानाध्यापक आचार्य बृज मोहन शर्मा ने बताया अगर बच्चे रोज स्कूल आते रहेंगे तो मैं उनके भविष्य को बदल दूंगा वही देखने को मिला अटल चौक गोलंबर के पास अटल जी की मूर्ति पर झंडा वंदन कर माल्यार्पण कर संता दिवस मनाया गया यह मैं झंडा वंदन और माल्यार्पण विश्व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा किए गए वही आजादी के उपलक्ष में शिवराज सिंह गुर्जर को गोहद ब्लाक का जनपद अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया