मां जलहली धाम में सभी ग्रामीण जन अखंड कीर्तन का आयोजन

0

उमरिया जिले के अंतर्गत ग्राम महरोई मे श्री राम जानकी मंदिर के युवा टीम मोंटू सिंह, लवकुश सिंह, पुष्कर भट्ट, उमेश सिंह के तत्वाधान में सावन के लास्ट महीने एवं रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 02 सितम्बर शनिवार के दिन भजन व भव्य भंडारा बड़े हर्ष के साथ संपन्न किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे, और गायक सनत झारिया जी, कुशल रौतेल जी, अभिषेक तिवारी जी, एवं अशोक शरण जी के द्वारा ग्राम वासियों को भजन के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए जागरूक व संदेश दिए, और वही रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ ग्राम वासियों का कहना है कि ऐसा भव्य आयोजन गांव में पहली बार हुआ है जोकि युवा टीम में केवल चार लोग ही मिलकर अपने गांव का रौनक बदल दिए और वह चार युवक का नाम उमेश सिंह राजपूत, मंटू सिंह राजपूत, लवकुश सिंह राजपूत, और पुष्कर भट्ट, रामलाल सिंह, विजय कुमार यादव और गांव के कुछ युवा भी सहयोग में भागीदार बने।
युवाओं का कहना है।

नशा निश्चित मौत है आज स्वयं की कल परिवार की परसों राष्ट्र की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *