बिप्रजॉय तूफान से अजमेर का जनजीवन अस्त व्यस्त
अजमेर
हीरालाल नील
बिप्रजॉय तूफान से अजमेर का जनजीवन अस्त व्यस्त
पिछले 3 दिनों से राजस्थान में बिप्रजोय तूफान का कहर देखने को मिल रहा है राजस्थान के जालोर बाड़मेर सिरोही में बाढ़ आने के कारण सेना ने मोर्चा संभाल लिया
है जगह-जगह लोगों के घरों में 5 से 7 फुट पानी भर गया है
आज बिप्रजॉय तूफान से अजमेर के हालात अस्त व्यस्त हो गए
अजमेर में आज सुबह से ही लगातार बारिश जारी है जिसके चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया एवं लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा
विद्युत समस्या के कारण भी डिस्कॉम ने मोर्चा संभाल रखा है जिसके चलते जगह-जगह लाइट व्यवस्था को विद्युत कर्मी दुरुस्त करते हुए नजर आए अजमेर में लगातार सुबह से 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है तूफान के बावजूद भी लोगों ने आज रविवार छुट्टी के दिन पहाड़ी पर स्थित मां चामुंडा के दरबार में दर्शन कर परिवार सहित इंजॉय करते हुए भी नजर आ रहे हैं
एनडीआरएफ की टीम ने लगातार हालातों पर नजर जमाए हुए है
किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आ रही है