अजमेर हुआ जलमग्न ,ताबड़तोड़ 4 इंच बारिश

0

अजमेर
हीरालाल नील

अजमेर हुआ जलमग्न ताबड़तोड़ 4 इंच बारिश,
बाढ़ जैसे हालात स्थिति नियंत्रण में

बिप्रजॉय तूफान के लगातार दूसरे दिन एक्टिव होने के कारण आज अजमेर में ताबड़तोड़ 4 इंच से अधिक बारिश ने अजमेर शहर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया अजमेर शहर में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की टीमें लगातार पानी निकासी एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है आनासागर झील के लबालब होने से भी आसपास की कॉलोनियां जलमग्न हो गई है वही अजमेर की निचली बस्तियां नगरा जादूगर धोला भाटा एवं आम का तालाब क्षेत्र में स्थिति और दयनीय हो गई है
अजमेर के झूला मोहल्ला में जर्जर मकान गिरने से पूर्व 4 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया
वही अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पानी भरने के कारण चिकित्सकों एवं मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि पानी भरने की समस्या अस्पताल में बरसो से लगातार जारी है क्योंकि अस्पताल पुराना बना हुआ है और आसपास के मकान एवं बिल्डिंग ऊंची है शीघ्र ही अस्पताल से पहले नाला निर्माण करवा कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा
फिलहाल अजमेर में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है
जगह जगह दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के बहने की घटनाएं देखने को मिली

https://youtu.be/G5Z9S-6f6wY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *