अजमेर 11 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया
अजमेर
हीरालाल नील
11 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास
अजमेर नगर निगम के वार्ड 49 लोहार बस्ती में सामुदायिक भवन का वार्ड पार्षद लक्ष्मी बुंदेल के द्वारा वार्ड में 11 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।।
मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हेमंत भाटी के द्वारा शिलालेख पट्टी का शिलान्यास विधि मंत्र उच्चारण के साथ किया गया! पार्षद लक्ष्मी बुंदेल ने बताया कि लोहार बस्ती में सामुदायिक भवन की कमी क्षेत्रवासियों ने कई बार उनसे लिखित में सामुदायिक भवन की मांग की उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के पार्षद फंड से क्षेत्र में सामुदायिक भवन का कार्य कराया जाएगा इस मौके पर हरपाल सिंह , मनीष सेन , इंदिरा सुनिया , रवि मोटवानी , चंदन सिंह ,चंद्रेश सुनिया रवि राठौड़ मधु क्षेत्रवासी व कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे !