अजमेर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
अजमेर
हीरालाल नील
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
विश्व विख्यात संत स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से भारतीय सेवा समाज राजस्थान डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट अजमेर एवं सीनियर सिटीजन समूह 18 के सौजन्य से आज धोला भाटा स्थित मन्ना हवेली में विशाल सेवा शिविर का आयोजन हुआ
पूज्य स्वामी जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सीनियर सिटीजन समूह के प्रदेश महासचिव के के गौड़ ने संस्थान प्रभारी कैलाश सिंह रत्नु एवं टीम का अभिनंदन करते हुए अजमेर शहर मैं अनुकरणीय सेवाओं के लिए आशीर्वाद दिया प्रभारी रतनू ने पूज्य स्वामी जी के विश्व स्तरीय सेवा प्रकल्पओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान का संपूर्ण कार्य प्रख्यात उद्योगपति समाजसेवी संजय डालमिया के पावन सहयोग से संचालित किया जा रहा है श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट अजमेर क्षेत्र में 6 सेवा शिविर आयोजित कर प्रतिमाह सैकड़ों लोगों को लाभान्वित करने का पुनीत कार्य करवा रहा है इसके लिए उन्होंने श्री पारब्रह्म ट्रस्ट और सीनियर सिटीजन समूह का साधुवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर समाजसेवी बीके चौहान सोहनलाल गणेश पंचारिया प्रदुमन सिंह अनीता आदि अनेक गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान की डॉ राजेश बरसाना ने 100 से अधिक रोगियों की जांच कर एक माह की दवा श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई