नवागत कलेक्टर दमोह से अजाक्स संघ ने सौहार्द भेंट कर स्वागत किया

नवागत कलेक्टर दमोह से अजाक्स संघ ने सौहार्द भेंट कर स्वागत किया
दमोह. 10 मई 2023 को अजाक्स संघ जिला दमोह ने जिलाधीश मयंक अग्रवाल से पुष्प गुच्छ सहित सौहार्द भेंट की ततपश्चात डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स ने नवागत जिलाधीश मयंक अग्रवाल से उपस्थित कार्यकारणी का परिचय कराया एवं जिला दमोह के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की अनेकों समस्याओं से विंदुवार परिचय कराते हुए दमोह के सभी विभागों के रोस्टर तैयार कर शीघ्र 1437 बैकलॉग के पदों पर भर्ती किये जाने की बात रखी गई. जिससे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके साथ ही स्थानीय अनुसूचित जाति/जनजाति समाज की अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया. जिसपर जिलाधीश द्वारा संघ को अस्वस्थ कराया गया कि उपरोक्त सभी समस्याओं को बिंदुवार समाप्त किया जवेगा.
इस अवसर पर जिला संरक्षक प्रताप रोहित, नारायण सिंह ठाकुर पूर्व एसडीएम दमोह, बीएल रोहित, मुन्नी लाल अहिरवार, मनोहर पथरोल,राकेश अहिरवार जिला खाद्य डीओ स्वास्थ्य विभाग, आरबी सिंह जिला महासचिव,राजू सनकत जिला महासचिव,महेंद्र अहिरवाल जिला सचिव,प्रमोद कुमार अहिरवार जिला अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी संगठन दमोह,डॉ सुभाष अहिरवार संयुक्त सचिव,राकेश सूर्यवंशी कार्यालय सचिव सहित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
