ए.आई.जी. पी.टी.आर.आई. श्री मनोज कुमार राय पहुंचे दमोह

न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में ट्राफिक व्यवस्था और इतने सड़क हादसे क्यों हो रहे हैं इसको लेकर ले रहे बैठक
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ए.आई.जी. पी.टी.आर.आई. श्री मनोज कुमार राय भोपाल मध्य प्रदेश जबलपुर होकर दमोह पहुंचे. जहां सर्वप्रथम सीसीटीवी हॉल में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से जानकारी ली.इसके बाद ट्रैफिक नियमों के साथ सड़क हादसे क्यों हो रहे है,कैसे हो रहे हैं क्या गलती करते हैं. सबसे ज्यादा सड़क हादसे हिंडोरिया, बंडी टेक, आनु फाटक और भी जगह क्यों हो रहे. कैसे सड़क हादसे से बचना है, इन सभी विषयों पर चर्चा/बैठक न्यू पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर नाका में पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, सीएसपी इंचार्ज भावना दांगी, आरआई संजय सूर्यवंशी, थाना प्रभारी यातायात दीपक खत्री, थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी दमोह देहात अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी जबलपुर नगर का रामअवतार पांडे, चौकी प्रभारी सागर नाका गरिमा मिश्रा से लेकर जिले भर थानों से आए पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है.

