कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी की दौड़ में अहमदाबाद
2026 कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में हो सकता है। इंडियन ओलिंपिक कमेटी गुजरात सरकार के साथ मिलकर इसके लिए दावेदारी पेश कर सकती है। अगर भारत को यह मेजबानी मिल जाती है, तो देश में दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे। इससे पहले 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हो चुका है।
कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने 2026 गेम्स की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया को सौंपी थी। मंगलवार को विक्टोरिया सरकार ने बजट बढ़ने की वजह से इसकी मेजबानी से इनकार कर दिया। इसके बाद कॉमनवेल्थ फेडरेशन 2026 गेम्स के अगले मेजबान की तलाश शुरू कर दी गई। इसके लिए नए सिरे से नीलामी प्रक्रिया आयोजित होगी।