कृषि विभाग ने किया क्षेत्र में जाकर निरीक्षण …..

कृषि विभाग ने किया क्षेत्र में जाकर निरीक्षण …..
कन्नौद । शनिवार को विकासखंड कन्नौद के ग्राम पीपल्दा, शेर गुना, काटकुट, माथनी में कृषि विभाग द्वारा सोयाबीन फसल का खेतों में जाकर निरीक्षण किया गया, इस अवसर पर ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा) ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ जगह येलो मोजेक का प्रकोप है, इसकमुख्य कारण सफेद मक्खी है, साथ ही फसल एफिड का भी प्रकोप देखने को मिला है कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी की येलो मोजेक के लक्षण खेत में दिखाई देने पर इन्हें उखाड़ कर खेत के बाहर कर देवे, साथ ही पी ला स्टिकी ट्रैप लगाए। पीला मोजैक वायरस जनित रोग है, इसका कीट सफेद मक्खी एवं एफीड है इसकी रोकथाम के लिए ऐसीटा मेप्रिड 25%+ बायफेत्रीन 25.%wg. 250 ग्राम प्रति हेक्टर या पूर्व मिश्रित थायोमिथोक्सम+ लेमडा सायहेलोथिन 125 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें इसके अलावा रोगों की रोकथाम के लिए टोबू कोनाजोल 10% + सल्फर 65 %wG 1250 ग्राम प्रति हेक्टर का उपयोग करें इस अवसर पर कृषि विभाग के क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रदीप ईवने, भारती किसान संघ तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश टांडी, तहसील मंत्री गजेंद्रसिंह सिसोदिया, ग्राम समिति अध्यक्ष मदनलाल चौहान, प्रगतिशील कृषक भारतसिंह सिसोदिया, राजपाल सिसोदिया, जगदीश टांडी, हरिओम मंडलोई, आयुष यादव, रमेश मालवीय आदि कृषक उपस्थित रहे।
