#आगर मालवा # नये भारत निर्माण के लिए देश भर में भाजपा सरकार जरूरी

0

आगर मालवा – देश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 9 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की लगातार नित नयी इबारत लिख रही है, नये भारत के निर्माण के लिए आज आवश्यकता है कि देश के प्रत्येक राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश बीमारू राज्य के दाग से बाहर निकलकर आज विकसित प्रदेश बना है भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाकर नयी उंचाईयां छू रहा है। उक्त आशय के उदगार कम्पनी गार्डन प्रांगण में आयोजित जिले के प्रबुद्वजन सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालु ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेम मस्ताना, गोविंद सिंह बरखेडी,पुर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, मुरलीधर पाटीदार, गिरीराज पुरोहित, गोवर्धन शुक्ला, रतनलाल परमार,भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, आदि मंचासीन उपस्थित थे। आयोजित सम्मेलन में शामिल प्रबुद्वजनों से प्रदेश के विकास के लिए एवं जिला के विकास के विषयों को लेकर सुझाव लिये गये। इस अवसर पर श्री मालु ने सम्मेलन में अपने विषयां को रखते हुए प्रबुद्वजनों से सीधे संवाद किया और आगे कहा कि भाजपा सरकार जनहित की अनेक योजनाएं ना केवल शुरू की है, बल्कि योजना का सीधा लाभ आम जनता के पास तक पहुंचाने का कार्य किया है। वहीं कांग्रेस ने आम जनता को सिर्फ सपना दिखाया है और अपना स्वार्थ पूरा कर जनता को हमेशा गुमराह करने की राजनीति की है। जिले में हाईवे, गांव-गांव सड़के किसानों को खेत में पानी, हर घर में पीने का पानी, घर-घर में बिजली, गांव में बेहतर शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को जनता को समर्पित करने कार्य भाजपा की सरकार ने किया है। श्री मालु ने प्रबुद्वजनों से आग्रह किया कि देश और प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए आप लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए आम जनता के बीच सरकार और संगठन के लोककल्याण कार्यों को पहुंचाने में आपका सहयोग व मार्गदर्शन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत को भारी मतों से जिताकर प्रदेश में 5 वीं बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के जनअर्शीवाद से बनेगी।भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने स्वागत भाषण दिया। प्रबुद्वजन सम्मेलन में कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक महेश शर्मा ने किया व आभार संयोजक चंद्रेश शर्मा ने माना। सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगठन, समाजसेवी उपस्थित थे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *