पाली कलेक्टर के बँगले से नागिन के बाद आज 8 फिट लंबे नाग को भी पकड़ा

हीरालाल नील
पाली कलेक्टर के बँगले से नागिन के बाद आज 8 फिट लंबे नाग को भी पकड़ा।
पाली जिला कलेक्टर
नमित मेहता के बँगले से आज 8 फिट लंबे साँप को पकड़ा और दूर जंगल मे सकुशल छोड़ा।
प्रबल सिंह ने बताया कि 26 मई को पाली जिला कलेक्टर के बंगले से 8 फिट लंबी गर्भवती नागिन को पकड़ा था और उस समय सर्प मित्र गजेन्द्र सिंह मण्डली ने कहा था कि यहाँ साँपो का जोड़ा है और कभी भी नाग नजर आ सकता है और वही हुआ, आज 19 जून सोमवार को 8 फिट लंबा नाग भी नजर आ गया, जिसे पकड़ने के लिए कलेक्टर आवास से पाली जिले के सर्प मित्र गजेन्द्र सिंह मण्डली को बुलाया गया। गजेन्द्र सिंह मण्डली तुरंत मौके पर पहुंचे और नेवले जितनी फुर्ती दिखाते हुए 8 फिट लंबे नाग को अपने काबू में किया तथा दूर वन विभाग के जंगल मे ले जाकर सकुशल छोड़ दिया, तब जाकर कलेक्टर आवास में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने राहत की साँस ली