उत्तर प्रदेश में डीएस चौहान के सेवानिवृत होने के बाद अब 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया है.

0

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में डीएस चौहान (D.S Chauhan) के सेवानिवृत होने के बाद अब 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा (Rajkumar Vishwakarma) को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी (Acting DGP) चुना गया है. राजकुमार विश्वकर्मा यानी आरके विश्वकर्मा वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police Recruitment Board) के अध्यक्ष और EOW की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस अतिरिक्त प्रभार के लिए आरके विश्वरकर्मा को अलग से कोई वेतन या भत्ता नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डीएस चौहान के सेवानिवृत होने के बाद अब आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया है. 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले डीजीपी डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है, जिसके चलते राजकुमार विश्वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया है. राजकुमार विश्वकर्मा अन्य जिम्मेदारियों के साथ अब इस जिम्मेदारी को भी संभालेंगे.
चाणक्य न्यूज़ प्रयागराज मण्डलहेड आलोक द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *