छतरपुर में नए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के आने के बाद पुलिस को इन दिनों लगातार बड़ी सफलताये मिल रही हैं

छतरपुर में नए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के आने के बाद पुलिस को इन दिनों लगातार बड़ी सफलताये मिल रही हैं। आज करीब 3 माह पुराने एक अंधे कत्ल का छतरपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इतना ही नहीं मृतक के गले से लूटी गई सोने की चैन मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। विगत 13 जनवरी को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आश्रम रोड छतरपुर स्थित नाले में एक अज्ञात 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित करने पर युवक की पहचान रामकिशोर राठौर पुत्र कुंजीलाल राठौर निवासी कुसमा के रूप में हुई थी जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक 11 जनवरी 2023 की दोपहर से लापता है जिस के संबंध में महाराजपुर थाने में गुमशुदा रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी मृतक का पीएम कराया गया और रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतक का गला घोट कर हत्या कर देना लेख किया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 14 जनवरी 2023 को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 19 बटा 2023 धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध किया।
छतरपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह और कोतवाली टी आई अरविंद दांगी की पुलिस द्वारा विगत 2 अप्रैल 2023 को मुखबिर से सूचना के आधार पर तीन आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया मामले में आरोपियों की निशानदेही पर मृतक रामकिशोर राठौर से लूटी गई सोने की चेन के तीन टुकड़े मृतक की पैशन प्रो मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल जप्त की गई।
इस प्रकरण में मृतक के साथ लूट कर हत्या करने वा साक्ष्य छुपाने से संबंधित धारा 397 201,34 भारतीय दंड विधान का इजाफा भी किया गया।
घटना के संबंध में छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया।
अगर आपने अब तक हमारा चैनल चाणक्य न्यूज इंडिया सब्सक्राइब ना किया हो तो अभी सब्सक्राइब कर ले ताज़ा व नियमित खबरे पाने के लिए बैल आइकॉन का बटन दबाएं
चाणक्य न्यूज इंडिया
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम