श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की बाद सारे भारत में कोंग्रेस एक नया जन्म लिया

भुबानेश्वर , सारे भारत में कोंग्रस का स्थिति बढ़ाते जा रहे है लेकिन ओड़िशा की स्थिति बुरी तरह डूबते हुए दिखाई देते है ।श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की बाद सारे भारत में कोंग्रेस एक नया जन्म लिया । भारत जोड़ो यात्रा के बाद हिमाचल और कर्नाटक जीत कर प्रधानमंत्री जी को एक चुनौती दिया ।ओड़िशा का प्रभारी श्री चलैकुमार और ओड़िशा कोंग्रेस अध्यख्य श्री शरत पटनायक का घमंड की बजे से कोंग्रेस डूबते नज़र आ रहे है ।कोंग्रेस मे 9 बिधायक से एक बिधायक श्री मोहमद मोकिम जो की तटबर्ति इलाका से एक ही हे , उनको निलंबित किया ।पूर्ब कार्यकारी अध्यक्ष श्री चिरंजीब बिस्वाल को भी निलंबित किये । पुरी संसदीय क्षेत्र का पार्थी श्री सत्य प्रकाश नायक जो की ओडिशा गणमाध्यम का बादशाह थे उनको अध्यख्य ने नज़र अंदाज किये । ये तीनो कोंग्रेस पार्टी की ज्यूल थे , उनको दल मे लाने से पार्टी मजबूत होगा ।पार्टी से बहुत बड़ा बड़ा नेता दल छोड़के बिजेड़ी और बीजेपी पार्टी सामीली हो कर कोंग्रेस दल की पतन हो रहा है ।कोंग्रेस का उथान का किसीका मन मे नही लेकिन दबदबा जाहिर करना उनका काम है । राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और श्री मलिकार्जुन खड़गे
ओड़िशा की उपर नज़र नेही इसीलिये ओड़िशा कोंग्रेस है हो रहा है ।कुछ नेता आरोप करते है की अध्यख्य ने बीजेपी बिजेड़ी की साथ उनका गुप्त राजी नामा हुआ है नीजी स्वार्थ केलिए । नौ से नबे जो दाबा किये थे वों स्वपना जैसे लगाता है । श्री राहुल गांधी और श्री मलिकार्जुन खड़गे ओड़िसा पर नज़र नेही देंगे और गोष्ठीकांदल नेही दूरी करेंगे स्वपना स्वप्ना मे रेहे जायेगा

