शिव नगर कॉलोनी दमोह पहुंचकर कॉलोनी द्वारा नवनिर्मित मंदिर के प्राण

दमोह – शिव नगर कॉलोनी दमोह पहुंचकर कॉलोनी द्वारा नवनिर्मित मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं भंडारा आयोजन में और पथरिया विरागोदय तीर्थ महोत्सव में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल सिंह लोधी सम्मिलित हुए पहली बार एक साथ 80 पंचकल्याणक, यति सम्मेलन, युग प्रतिक्रमण, महामस्तकाभिषेक, गजरथ महोत्सव का वृहत आयोजन किया जा रहा है।
