महर्षि स्कूल पहुंचकर जगतगुरु ने दिया नन्हे भजन गायकों को आशीर्वाद

छतरपुर शहर की देरी रोड स्थित महर्षि आश्रम में नन्हे भजन गायक साक्षी और आदित्य से मिलने पहुंचे जगत गुरु कन्नौज पीठाधीश्वर संत श्री अतुलिशानंद जी महाराज एवं ब्रह्मेश्वर पीठाधीश्वर लवलेश तिवारी जी महाराज , दोनो महान संतों आश्रम पहुंचकर नन्हे भजन गायको से मिले और भविष्य में भारत के उदीयमान गौरव बनने का आशीर्वाद दिया ज्ञात हो की महर्षि विद्यापीठ के आचार्य टीकाराम जी महाराज के सानिध्य में इन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है उन्ही के आवाहन पर महाराज जी आश्रम में आशीर्वाद देने पहुंचे थे महाराज जी के साथ समाजशेवी राहुल पाठक , लवी बाजपेई ,नरेंद्र शास्त्री, वीरू यादव सहित आश्रम के व्यवस्थापक और गुरुजन उपस्थित रहे