अयोध्या: युवक की हत्या कर शव हवन कुंड में फेंका, घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने खदेड़ा
मिल्कीपुर, अयोध्या/चाणक्य न्यूज इंडिया। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अहिरौली सलोनी गांव स्थित निर्माणाधीन हनुमान मंदिर यज्ञशाला के हवन कुंड में 28 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ पूरे शिवदीन तिवारी निवासी योगेंद्र नाथ तिवारी का 28 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी उर्फ रामू का शव ग्रामीणों ने देखते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। युवक का शव पूरी तरह से संदिग्ध अवस्था में था। कपड़े यज्ञशाला से लगभग 25 मीटर और चप्पल लगभग 30 से 35 मीटर दूर मिली। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर थी। उसका कमर से नीचे का हिस्सा हवन कुंड के अंदर था तथा ऊपरी भाग हवन कुंड से बाहर जमीन की तरफ था। युवक के गले में एक गमछा बंधा हुआ था और गमछा एक पतले डंडे से बंधा था। मौके से मिले परिस्थिति जन्य साक्ष्य युवक की हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।

ग्रामीणों का कहना है कि जमुआ गांव स्थित बाग में स्वयं सहायता समूह का सेल्फ सेंटर बन रहा है, जहां बुधवार को रामू अपने भाई सत्यम उर्फ सिंटू के साथ गया था। निर्माण का विरोध जताते हुए आरोप लगाया था कि निर्माण उसकी बाग की भूमि में हो रहा है, जबकि ग्राम प्रधान के पति विनोद कुमार का कहना है कि निर्माणाधीन सेंटर गांव के राजस्व अभिलेखों में बंजर एवं नवीन परती के खाते की भूमि में बनाया जा रहा है।
प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि बीते बुधवार को उपरोक्त दोनों भाई मौके पर गए थे और काम रोके जाने की जिद पर अड़े थे। दोनों लोगों ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार जितेंद्र और मजदूरों से अभद्रता की थी। जिस पर 112 पीआरबी को सूचना दी गई थी। पीआरबी पुलिस टीम के पहुंचने पर शिवम उर्फ रामू भाग निकला था जबकि उसका बड़ा भाई सत्यम 112 पीआरबी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया था।