युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला रेत हत्या की परिजनों ने जताई आशंका

कबरई
युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला रेत हत्या की परिजनों ने जताई आशंका
युवती की हत्या के मराठी मंदिर में मिले कुछ सबूत
पूछताछ के लिए मंदिर के महंत और एक महिला को लिया पुलिस ने हिरासत में
पूर्व मंत्री सहित सपा /भाजपा नेताओं का मंदिर में जमावड़ा
सीओ सिटी और जांच एजेंसियां /फोरेंशिक टीम घटनास्थल पर मौके पर पहुंची
मामले में कबरई पुलिस प्रशासन से परिजनों में आक्रोश/ भारी पुलिस बल तैनात
कबरई थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले का मामला