#देवास #मंदिर निर्माण के लिए प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

0

कुसमानिया )। रखी गुमटी एवं टीनशेड हटाया जागठा मार्ग पर प्रशासन ने अवैध गया। इस स्थान पर ग्रामीणों द्वारा तरीके से रखी गुमटी एवं टीन शेड मंदिर निर्माण कराया जाएगा। का निर्माण हटाया। इस जगह अब कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रवि मंदिर निर्माण किया जाएगा। पंचायत शर्मा, नायब तहसीलदार योगेंद्र सचिव परसराम उईके ने बताया कि राठौर, सरपंच मदनलाल भावसार, जागठा रोड़ पर विष्णुप्रसाद जनपद सदस्य देवराज परमार रामचरण बैरागी एवं विष्णु सहित ग्रामीण महिला एवं पुरुष शिवप्रसाद दोनों की अवैध तरीके से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *