3900 पेटी शराब पर चलाया प्रशासन ने बुलडोजर

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर एसडीएम विनय द्विवेदी आबकारी डीईओ भीम राव, एडीओ हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने हुई नाष्टिकरण की कार्यवाहीछतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने 3900 पेटी 1 करोड़ 15 लाख की अंग्रेजी शराब की जमीदोज,हमा स्थित वेयर हाउस ओर हुई नष्टीकरण की कार्यवाही,वियर एक्पायरी तो वही न्यायल से सुपुर्द बाली शराब और विना लेवल की शराब को किया गया नष्ट आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वह शराब होती है जिसको अवेध रूप से पकड़ा जाता है या जो एक्सपायर हो चुकी हो इस प्रकार की शराब को सासन द्वारा प्रतिवर्ष नष्ट किया जाता है जो कार्यवाही आज जिला कलेक्टर और एसडीएम के निर्देशन में संपन्न हुई
अनुरुद्ध मिश्रा संबाददाता
चाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग