30 अप्रैल को देशवासियों के नाम मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को संबोधित

समस्त क्षेत्रवासियों को राम राम,
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिनांक 30 अप्रैल को देशवासियों के नाम मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को संबोधित करेंगे, आप सभी ने देखा होगा देश की वर्तमान परिस्थितियां, देश का सांस्कृतिक इतिहास, देश में सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्य, समाज में किए जा रहे नवाचार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, वैज्ञानिक और संचार क्रांति हमारे भारत में किए जाने वाले प्रतिभाओं के उन्नत प्रदर्शन इन सब के बारे में मान्यवर प्रधानमंत्री जी समय समय पर देशवासियों से बात करते है।
मन की बात कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय है पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के नागरिकों से मेरा आग्रह है दिनांक 30 अप्रैल के दिन समय प्रातः 11 बजे अपने निकट के मतदान केंद्र पर अथवा अपने घरों में, अपने मोबाइल फोन पर प्रधानमंत्री जी की बात को सुने।
में स्वयं भी कन्नौद तहसील के बूथ क्र. 27 ग्राम अड्डानिया में समस्त ग्रामवासियों के साथ इस कार्यक्रम को सुनूंगा, आप सभी कार्यकर्ताओं से भी मेरा आग्रह है आप भी अपने अपने मतदान केंद्र पर मन की बात के 100 वे संस्करण को अवश्य सुने।
आशीष शर्मा
विधायक खातेगांव म. प्र. संवादाता गणेश जयसवाल देवास