अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने घरेलू संपत्ति विवाद किया ख़त्म

0

मुज़फ़्फ़रनगर फ़िल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने पिछले कई माह से परिवार में चले आ रहे पुश्तैनी संपत्ति विवाद पर उस समय विराम लगा दिया जब वो अपनी फ़िल्म शूटिंग को बीच में छोड़कर सीधा बुढ़ाना तहसील पहुँच गये। जहाँ नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने तहसील पहुँचकर अपने हिस्से में आई पुश्तैनी ज़मीन की पॉवर ऑफ़ एटॉर्नी अपने 3 भाइयो के नाम करते हुए अपने आप को जमीनी विवाद से अलग कर लिया। नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी अपने भाई आलमाश के नाम अपनी पुश्तैनी ज़मीन कर अपने शूट पर वापस लौट गये।

वही नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के भाई फ़ैज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने जानकारी देते हुए बताया की नवाज़ भाई का शूट चल रहा था वे अपना शूट छोड़कर इस लिए आए की हमारे पिता की पुश्तैनी संपत्ति है उसमें अक्सर कुछ भाईयो द्वारा इल्ज़ाम लगाये जाते रहे है की वे प्रोपर्टी का बटवारा नहीं कर रहे है जबकि उनका कोई मतलब नहीं है बटवारे से। जितनी भी नवाज़ भाई के हिस्से की प्रोपर्टी थी पुश्तैनी संपत्ति में से हिस्सा था वो अपने और भाई है उनके नाम करके वापस चले गये है। 7 भइयो में जो हमारे भाई है आलमाश भाई उनको सारी पवार  दे दी है जिस तरीक़े से भी करना है वे करले। मैं इस प्रोपर्टी से अपना नाम वापस लेता हूँ जैसा भी आपको करना है कर लीजिए। बुढ़ाना तो  उनका अपना घर है आप लोगो से प्यार है यहाँ की मिट्टी से प्यार है वे आयेगे बार बार आयेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *