पन्ना /पवई
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी (50 पाव सफेद ,50 पाव लाल मसाला,24 बाटल बीयर

पन्ना /पवई
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी (50 पाव सफेद ,50 पाव लाल मसाला,24 बाटल बीयर ) कुल 4 पेटी अवैध शराब
भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे देश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ पुलिस चौकी को सूचना देकर पकड़ी अवैध शराब
संगठन के कार्यकर्ताओं ने 4 पेटी अवैध शराब आरोपी(1) रमाकांत चौरसिया निवासी मोहन्द्रा (2) गुड्डा राय निवासी ऊंचा , बिना नंबर की मोटरसाइकिल HF Delux,,दिनांक 07 मार्च 2023 समय रात 10:30 बजे के करीब (स्थान – ग्राम बम्होरी तलैया तहसील रैपुरा जिला पन्ना) में पकड़ी अवैध शराब, तथा संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को हरदुआ पुलिस को सौंपी
मध्यप्रदेश में #अवैध #शराब का कारोबार चरम पर है गांव गली और शहर शहर नशे का व्यापार फल फूल रहा है मध्य प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बनाने का पूरा भरसक प्रयास किया जा रहा है शासन और प्रशासन बस मूक बने बैठे देख रहे हैं वही भगवतीमानवकल्याणसंगठन और भारतीयशक्तिचेतनापार्टी के कार्यकर्ता दिन रात जागकर पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब के काले कारोबार को 2000 हजार से अधिक स्थानों पर पकडवा चुका है और परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के निर्देशन से संगठन का यह संकल्प है कि जब तक पूरे मध्य प्रदेश को नशा मुक्त नहीं कर दीया जाता तब तक संगठन द्वारा नशा मुक्ति का अभियान चलता रहेगा
और पवई विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण नशामुक्त मांसाहारमुक्त भय-भूख-भ्रष्टाचार जातिभेद-छुआछूत, सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान चरित्रवान समाज निर्माण हेतु भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जल्द ही आगामी विधानसभा प्रत्याशी घोषित होगा
बाइट:- राजू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य,!
वाइट:- विजय पटेल भारतीय शक्ति चेतना संगठन के पदाधिकारी!
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी पन्ना पवई से संवाददाता पंडित ज्ञान प्रकाश तिवारी (बाबा )की रिपोर्ट✍️ अपने जिले नगर तहसील ब्लाक ग्राम पंचायतों ग्रामों की निष्पक्ष खबरों एवं विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 97 7044 8936 पर संपर्क करें🙏