कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिया की कार्यवाई
!! कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिया की कार्यवाई !!
!! गुलगंज डोंगरपुरा तिराहा के पास स्थित कमल गुरु वेयर हाउस में स्टाक से अधिक गेहू रखे होने की शिकायत पर टीम भेजकर वेयर हाउस को कराया सील !!
!! करीब 1 ट्रक अतिरिक्त रखे गेहू को वेयर हाउस प्रभारी विहारी कुशवाहा व वेयर हाउस मालिक बेंचने की थे फिराक में !!
!! वेयर हाउस में हाथ से सिली हुई रखी थी गेहू की बोरिया, भारी संख्या में खाली बोरिया भी पड़ी थी वेयर हाउस के अंदर!!
!! वेयर हाउस में रखे गेहू की बारीकी से जांच की जाए तो हो बाद खुलासा, किस तरह वेयर हाउस प्रभारी और वेयर हाउस मालिक रातो रात करते है गेंहू कालाबाजारी !!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर / कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिया की कार्यवाई, गुलगंज डोंगरपुरा तिराहा के पास स्थित कमल गुरु वेयर हाउस में स्टाक से अधिक गेहू रखे होने की शिकायत पर टीम भेजकर वेयर हाउस को कराया सील, करीब 1 ट्रक अतिरिक्त रखे गेहू को वेयर हाउस प्रभारी विहारी कुशवाहा व वेयर हाउस मालिक बेंचने की थे फिराक में, सूत्रों की माने तो रात में निकाला जाना था ट्रक में भर कर गेहू, मौके पर पहुँचे अधिकारी बेयर हाउस प्रभारी व वेयर हाउस मालिक से कहने के बाद भी नही खोला वेयर हाउस, वेयर हाउस में हाथ से सिली हुई रखी थी गेहू की बोरिया, भारी संख्या में खाली बोरिया भी पड़ी थी वेयर हाउस के अंदर, करीब 1 ट्रक माल रहा है अतिरिक्त, अधिकारियो ने वेयर हाउस को किया सील, वेयर हाउस में रखे गेहू की बारीकी से जांच की जाए तो हो बाद खुलासा, किस तरह वेयर हाउस प्रभारी और वेयर हाउस मालिक रातो रात करते है गेंहू कालाबाजारी, क्या बोले जांच करने गए अधिकारी सुने……