...

चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी श्री अभेदानन्द जी ने ज्ञान यज्ञ शिविर मे बहाई ज्ञान की गंगा

0

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी

जोधपुर:- चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी श्री अभेदानन्द जी ने स्टील भवन, शास्त्री नगर मे आयोजित आठ दिवसीय ज्ञान यज्ञ शिविर(सुबह शाम) मे अपने सभी अनुयायियो व भक्तजन को अपने अनुभव व दिव्य शक्ति से ज्ञान की गंगा अपने मुख मंडल से बहाते हुए ज्ञान यज्ञ का कथा पाठ विस्तार से पढ़ाते हुए सभी को अपने ईश्वर के प्रति सदेव श्रधा विश्वास रखने, सच्चे मन से ध्यान व्रत मौन भक्ति संगीत सत्संग भी करते रहे , सदेव श्रधा भाव अपने सामर्थ के अनुसार तन मन धन से परिवारजन आमजन दिन दुखीयो पशु पक्षियों जीव जन्तुओं पर्यावरण की रक्षा रखे व अपना भाव उनके प्रति रखते हुए अपने सच्चे मन से हर सभव स्वय की ईछा से अपने हाथो से सेवा प्रदान कर उनके लिए प्रति हमेशा स्नेह रखते हुए दवाई भोजन चुग्गा दाना परिंडा पिजरे शीतल जल पानी की व्यवस्था करते रहे, अपने शरीर को सदेव स्वस्थ रखने हेतु हमेशा साफ रखे, मन व आत्मा की सुख शांति के लिए ईश्वर की पूजा पाठ कर कुछ समय नियमित रुप से स्वय सुबह शाम घर के आस पास छत उद्यान मे पैदल घूमे व साथ मे योगा व्यायाम करते रहे कुछ मिनटों के लिए अपने हाथो से स्वय ताली बजाए हाथ पैर के पॉइंट भी जरूर दबाये व जीवन को आनंदमय बनाये रखने हेतु कभी कभी खूब हँसा करे ,कुछ समय के लिए मौन साधना भी जरूर रखे भक्ति के साथ सत्संग उत्सव करके जरूर मनावे अपने आप को सदेव प्रसन्न खुश रखने के लिए मन को शांत शीतल रखे अपने आप पर सयंम रखते हुए पूरी कोशिश करे ताकि दुसरो पर आपका गुस्सा आक्रोश व क्रोधित न हो सके iआज शिविर के अंतिम दिन चिन्मय मिशन जोधपुर केन्द्र के अध्यक्ष उम्मैद माल लोढ़ा उपाध्यक्ष एस डी पमनानी उपाध्यक्ष डी पी सोनगरासचिव शैलेश जोशी ने सस्था की और कथा समापन के अवसर पर आचार्य श्री स्वामी अभेदानन्द जी (चिन्मय मिशन साउथ अफ्रिका) व ब्रहमचारीनी वृन्दा चेतन्य को माला पहनाकर शाल ओढाकर मेमेंटो देकर स्वागत अभिनंदन किया व सभी पधाधिकारीयो भक्तजन ने स्वामी जी को दंडवत प्रणाम करके अपनी और से गुरु दक्षिणा भेट की व सभी ने स्वामी जी से आशीर्वाद लिया साथ मे संस्था की और से सभी को धर्मिक पुस्तक प्रसाद भी स्वामी जी के हाथो से दिलाई गयी

इस मौके अध्यक्ष उम्मैद मल लोढ़ा बताया की आज चिन्मय मिशन आश्रम, डी पी एस के पास मे रात्रि समष्टि भोज सभी के लिए रखा गया जहाँ पधारे सभी पदाधिकारियों भक्तजन व आश्रमजन ने स्नेह से प्रसादी ग्रहण की व स्वामी जी का दर्शन किया स्वामी जी सभी से आपस मे बात चित ज्ञान चर्चा संवाद कर जानकारी ली यहाँ एडवोकेट विजय शर्मा(पर्यावरण प्रेमो) ने स्वामी जी को माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया

इस मोके पर सचिव शैलेश जोशी ने यहाँ पधारे हुए सभी का आभार प्रगट कर धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.