मोटर साइकिल को चोरी कर ले जाते समय अभियुक्त गिरफ्तार

0
https://chanakyamedianetwork.com/index.php/2023/03/01/the-convention-of-all-india-brahmin-federation-ends/

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती मय हमराह व पीआरवी 3569 के द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर मोटर साइकिल को ले जाते समय मौके पर ही अभियुक्त को मय मोटर साइकिल के गिरफ्तार कर लिया गया ।जहाँ पर वाहन स्वामी श्री सियाराम यादव पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम व पोस्ट महरूमुर्तिहा, थाना हरदत्त नगर गिरन्ट की तहरीर पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0 0062/23 धारा 379,411 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 26.02.2023 समय करीब 19.30 बजे मल्हीपुर चौराहा पर मोटर साइकिल चोरी कर मोटर साइकिल को ले जाते समय वाहन स्वामी के शोर मचाने पर प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती मय हमराह व पीआरवी 3569 के कर्म0गण अपने ड्यूटी पर मौजूद थे जो मौके पर पहुँचकर अभियुक्त को मय मोटर साइकिल के गिरफ्तार कर वाहन स्वामी श्री सियाराम यादव पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम व पोस्ट महरूमुर्तिहा,थाना हरदत्त नगर गिरन्ट, की तहरीर पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0 0062/23 धारा 379,411 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी-

एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP46L2843,
चेचिस नम्बर JA05EGK9G37564,
इंजन नम्बर MBLJAW09XK9G07320 ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

अन्सार खाँ पुत्र हनीफ खाँ निवासी भगवानपुर भैसाही थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती

गिरफ्तारी पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव, थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।

2.हे0का0 कपिल मुनि यादव, थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती

3.का0 शिवम कुमार, थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।

गिरफ्तारी टीम डॉयल 112

1.का0 बलवन्त, डॉयल 112 पीआवी 3559, थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती

  1. हो0गा0 पेशकार, डॉयल 112 पीआवी 3559, थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *