गौरव बादशाहपुर से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

[youtube_channel resource=0 cache=300 fetch=10 skip=0 num=1 ratio=3 responsive=1 width=306 display=thumbnail thumb_quality=hqdefault norel=1 nobrand=1 showtitle=none titletag=h3 desclen=0 noanno=1 link_to=none goto_txt=”Visit our YouTube channel”]
*दिनांक-12.02.2024*
*थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।*
*थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतुस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया-*
डा. अजय पाल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री बृजेश कुमार के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री गौरव कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्री चन्दन कुमार राय के नेतृत्व मे दिनांक 12.02.2024 को थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त दिलशाद पुत्र शेर मुहम्मद निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 18 वर्ष को बगथरी नहर पुलिया मोड पर बहद ग्राम बगथरी से गिरफ्तार करते हुए, कब्जे से एक नाजायज तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. दिलशाद पुत्र शेर मुहम्मद निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
*बरामदगी –*
1. एक नाजायज तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस ।
*आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 28/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2. हे0का0 सुरेन्द्र सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
3. का0 प्रभाकर सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर