#mp #खेर माता मंदिर में दान पेटी तोड़कर करीबन तीन से चार हजार हुए चोरी

उमरिया पान के पूरवा मोहल्ला स्थित खेर माता मंदिर में दान पेटी तोड़कर करीबन तीन से चार हजार हुए चोरी।
जब सुबह पंडा माता की पूजा अर्चना करने जाता है मंदिर पहुंचते ही देखता है मंदिर की दानपेटी टूटी हुई है पैसा गायब थे पांडा के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई
मंदिर से थोड़ा आगे पंचमुखी हनुमान मंदिर का भी ताला टूटा लेकिन मंदिर से कुछ चोरी नहीं गया अगर इस घटना से पुलिस सतर्क नहीं होती है आगे चलकर बड़ी घटना हो सकती है