जैसीनगर के बडे़ महादेव मंदिर मे माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की आरती की गई
जैसीनगर के बडे़ महादेव मंदिर मे माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की आरती की गई भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में ।जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह ठाकुर एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी तहसील अध्यक्ष भैया तुलसीराम पाल ने विचार द्वारा रखते हुए बतलाया जो नशा मांसाहार से मुक्त रहते हुए चरित्र बानो का जीवन जीऐ। और मां की साधना करें और किसी भी प्रकार का नशा ना करें ।क्योंकि नशा छोटा हो या बड़ा हो वह नशा की ओर ही लीजा जाएगा ।और आरती में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुऐ। और नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया। चाणक्य न्यूज़ इंडिया रिपोर्ट घूमन पजापती सागर म प