बीच सड़क पर एक युवक की मारपीट
बीच सड़क पर एक युवक की मारपीट करने वाले चार युवकों में दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई थी। यह पूरा मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिया नंबर 9 स्थित कछियाना मोहल्ले का है। यहां रहने वाले आसिफ के साथ 12 जनवरी को कुछ युवकों ने एक दुकान से खींचकर बीच सड़क पर जबरदस्त मारपीट कर दी थी। इस घटना का किसी ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही पुलिस वीडियो में दिख रहे हमलावरों की उनके हुलिया के आधार पर तलाश में जुट गई थी। इस मामले में आसिफ ने भी प्रेम नगर थाने में गोल्डी उर्फ युवराज सिंह यादव तथा शुभम यादव सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों में गोल्डी तथा शुभम यादव को गिरफ्तार कर लिया। शेष दो हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है।
जिला झांसी तहसील गरौठा
आज मकर संक्रांति के पावन मौके पर विश्वामित्र की तपोस्थली झारखंड धाम में कई वर्षों से मकर संक्रांति के मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है आज इस मौके पर बुंदेलखंड की गंगा कहीं जाने वाली दशान नदी में हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई वही जाकर मेले में जमकर खरीदारी की बताया तो यहां तक जाता है कि यह विश्वामित्र की तपोस्थली है यहां भगवान राम आकर कुछ दिन ठहरे थे इसलिए यह बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है
तहसील संवाददाता गरौठा से राजकुमार मिश्रा की की रिपोर्ट
झांसी के प्रशासन की बड़ी कार्यवाही मेडिकल कॉलेज में छापेमारी जारी
झांसी। जिले के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के आज प्रशासन ने बड़ी छापामारी की जहां पर मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ट्रांसफर करके कमीशन पर दलाली कर रहे है। आपको बताते चलें कि आज जिला प्रशासन डीआईजी जोगेंदर कुमार एसएसपी राजेश एस सीओ सिटी अविनाश कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सेंगर के साथ नवाबाद थाना के भारी पुलिस फोर्स ने महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की जहां पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया वही डीआईजी द्वारा बताया गया कि गेट नंबर 2 और 3 पर कुछ प्राइवेट एंबुलेंस गेट के बाहर खड़े रहते हैं उनके ड्राइवर व मालिक मेडिकल कॉलेज से मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ट्रांसफर करके उन हॉस्पिटलों से कमीशन पर कार्य करते हैं
जिसको लेकर आज प्रशासन ने बड़ी छापामारी की वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सेंगर ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग दिया, आपको यह भी बताते चलें कि आए दिन झांसी मेडिकल कॉलेज के बाहर नर्सिंग होम की काफी कंप्लेंन आती रहती हैं जिसमें कहीं डॉक्टर मरीजों के साथ अभद्रता करते हैं और कहीं मरीज भर्ती होने के बाद उनके परिजनों से काफी अच्छी रकम ऐंठ ली जाती है इन्हीं सभी शिकायतों को लेकर आज प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की जहां डीआईजी द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के बाहर एंबुलेंस दलाल व मेडिकल कॉलेज के बाहर प्राइवेट नर्सिंग होम एवं मेडिकल पर इन दलालों को लेकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।