सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु

स्लग – सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु
स्लग – कादीपुर /दोस्तपुर अंतर्गत गोरई ग्राम सभा का एक 19 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन लाल तिवारी उर्फ शुभम तिवारी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण तिवारी उम्र लगभग 19 वर्ष बनारस से अपने घर के लिए आ रहे थे मालीपुर स्टेशन पर उतरने के बाद घर से उन्हें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से लेने आए घर जाते समय नेम पुर घाट के पास पहुंचे थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई ग्रामीणों की मदद से परिवार वाले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले गए जहां आराम ना मिलने पर संध्या हॉस्पिटल ले गए वहां भी आराम ना मिलने पर उन्हें शाहगंज हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।
