70 आदमियों कावड़ियों का दल हरिद्वार के लिए हुआ रवाना
तिजारा महाकालेश्वर सेवा समिति द्वारा 16 वी झांकी कावड़ के लिए 70 आदमियों कावड़ियों का दल श्री शंकरगढ़ आश्रम से हरिद्वार के लिए हुआ रवाना सभी कावड़ियों ने श्री शंकरगढ़ आश्रम व श्री हनुमान बगीची मे पूजा अर्चना कर मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई इस मौके पर महाकालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राजू सैनी पृथ्वी सिंह सैनी नत्थी राम सैनी आडती राकेश सैनी नितिन सोनी कुलदीप सैनी नरेश शर्मा द्वारा सभी कावड़ियों का स्वागत किया गया कमल शर्मा चाणक्य न्यूज़ इंडिया ब्योरो हैड अलवर