जम्मू मरार माली समाज लांजी के तत्वाधान में प्रतिभा समारोह का किया गया आयोजन

रिपोर्टर दिलीप जामरे।
जम्मू मरार माली समाज लांजी के तत्वाधान में प्रतिभा समारोह का किया गया आयोजन।
बालाघाट जिले के अंतर्गत तहसील लांजी में दिनांक 17 जून 2023 को महात्मा फूले संस्कृतिक भवन लांजी में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र जिला एवं समाज को गौरवानित करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं तथा 10वीं 12वीं व स्थानीय परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानिक बाजे अध्यक्ष मरार माली समाज लांजी अध्यक्षता भरत भाऊ बढ़मे अध्यक्ष जम्मू मरार माली समाज लांजी प्रतिभागी सुश्री पल्लवी विजय वंशी कलेक्टर सुश्री ज्योति लिल्हारे डिप्टी कलेक्टर मोहित बोरकर नायब तहसीलदार आशुतोष रामटेके नायाब तहसीलदार वर्षा बढ़मे अध्यापक मनीषा बड़मे अध्यापक प्रतीक बड़में डाकघर विभाग प्रकाश चोरवाड़े भारतीय रेलवे भूषण लिल्हारे अध्यापक का सम्मान समारोह कर सम्मानित किया गया सर्वप्रथम सामाजिक के पिता महा महात्मा फुले सावित्री फुले डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया वक्ताओं का संबोधन किया गया तथा इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।