रायबरेली में पीईटी परीक्षा देने आई छात्रा ट्रेन से गिरकर घायल हो गई

रिपोर्ट- शैलेंद्र मौर्या रायबरेली
रायबरेली में पीईटी परीक्षा देने आई छात्रा ट्रेन से गिरकर घायल हो गई है। छात्रा जौनपुर की रहने वाली है और यहां के वैदिक इंटर कालेज में परीक्षा देने आई थी। मामला रायबरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन का है। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान छात्रा नीतू यादव का पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गई। गनीमत यह रही कि वो ट्रेन के नीचे नहीं आई। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। छात्रा जौनपुर में शाहगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है।